नक्सलगढ़ पालनार में नौका विहार का हुआ शुभारंभ, खूबसूरत वादियां पर्यटकों को करेंगी आकर्षित

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा और जिला प्रशासन की पहल से दंतेवाड़ा जिले को पर्यटन के नए आयाम देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज शनिवार को ग्राम पंचायत पालनार में नौका विहार (बोटिंग) का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने फीता काटकर और नाव को हरी झंडी दिखाकर इस पर्यटन स्थल का उद्घाटन किया। जिस बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के पालनार में बम और बारूद की दहशत थी, आज उसी नक्सलगढ़ पालनार में पर्यटक बस्तर की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों का आनंद लेंगे।
नौका विहार की शुरुआत से क्षेत्र में उल्लास का माहौल है। यह केवल एक मनोरंजन स्थल नहीं, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी लेकर आया है। नाव संचालन, गाइडिंग, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल जैसे माध्यमों से ग्रामीणों को आय के नए साधन उपलब्ध हो रहे हैं।
नंदलाल मुंडामी ने कहा कि यह परियोजना केवल पर्यटन नहीं, बल्कि समग्र क्षेत्रीय विकास का माध्यम है। दंतेवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को देश-दुनिया के सामने लाना हमारा उद्देश्य है, जिससे स्थानीय पहचान बढ़े और युवाओं को नई दिशा मिले। उन्होने कहा कि पालनार का यह प्रयास जिले के लिए टूरिज्म आधारित विकास मॉडल के रूप में उभर रहा है। शासन और प्रशासन के साझा प्रयास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा। प्रशासन के द्वारा इस क्षेत्र को भविष्य में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
इस दौरान कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, ग्राम सरपंच श्रीमती पवित्रा मुड़ामी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया, उप सरपंच विघ्नेश सिंहा हितावर, राजीव चौहान, पूर्व उपसरपंच उदय चंद्र सिंहा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।
