Chhattisgarh

बीजापुर में नाव पलटी इंद्रावती नदी में 4 लोग लापता, 2 बच्चों सहित महिलाएं शामिल

Share

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम उसपरी के पास इंद्रावती नदी पार करते समय एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह ग्रामीणों में से चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि दो लोगों को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे, तभी नदी के बीच पहुंचते ही नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, हालांकि शाम का समय और अंधेरा होने के कारण तलाश में दिक्कतें आईं, वहीं गुरुवार सुबह से सर्च ऑपरेशन तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार इंद्रावती नदी में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं, लेकिन वैकल्पिक परिवहन और स्थायी समाधान के अभाव में ग्रामीणों को आज भी जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार करनी पड़ रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button