Chhattisgarh

सक्ती में बीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Share

रायपुर। एसीबी ने सक्ती जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) राजेंद्र कुमार पटेल को अपने ही कार्यालय के बाबू से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई बीएमओ कार्यालय डभरा के बाबू उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके यात्रा भत्ता बिल की राशि 81 हजार रुपए का भुगतान पहले ही हो चुका है, लेकिन बीएमओ राजेंद्र पटेल ने भुगतान के एवज में कुल 32,500 रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से पहले ही 16,500 रुपए ले चुका था और शेष 16,000 रुपए की मांग कर रहा था। एसीबी की जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद जाल बिछाया गया। आरोपी ने 15,000 रुपए लेने की सहमति दी और जैसे ही उसने कार्यालय में राशि स्वीकार की, एसीबी इकाई बिलासपुर की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। एसीबी ने आरोपी बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है और स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button