शराब पार्टी में खून की होली: दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी एक युवक की निर्मम मौत का कारण बन गई। देर रात घोघरा नाला इलाके में हुए इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मृतक की पहचान रोहित महंत के रूप में हुई है, जिसकी उसके ही जान-पहचान वालों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन चांपा पुलिस की तेज कार्रवाई में कुछ ही घंटों में छहों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
प्रार्थी प्रमोद कुर्रे द्वारा दर्ज कराई FIR के अनुसार, 15 नवंबर की रात लगभग 8 बजे सागर कर्ष और उसके साथी रवि चतुर्वेदानी की दुकान के पास शराब पीने बैठे थे। इसी दौरान रोहित महंत ने सागर को भद्दी गालियां दीं, जिस पर सागर ने उसे 3–4 थप्पड़ मारे। विवाद बढ़ने पर रोहित वहां से भाग गया।
करीब 9:30 बजे, सागर कर्ष अपने साथियों—नागेश्वर नायडू, अश्वनी सतनामी, विजय श्रीवास, विनय कुर्रे और आकाश उर्फ अज्जू साहू—के साथ नदी किनारे मुक्तिधाम के पास बैठा था। तभी रोहित फिर वहां पहुंचा और दोबारा गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मामला अचानक हिंसक हो गया।
जांच में सामने आया कि रोहित द्वारा बार-बार गाली देने से बौखलाए सागर और उसके दोस्तों ने एक राय होकर उस पर हमला कर दिया। सागर कर्ष ने डंडे से रोहित के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा।इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के निर्देश पर चांपा पुलिस ने सक्रिय घेराबंदी शुरू की। कुछ ही घंटों में सभी आरोपी अलग-अलग स्थानों से दबोच लिए गए। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सभी आरोपी घोघरा नाला क्षेत्र निवासी—सागर कर्ष,नागेश्वर नायडू,अश्वनी सतनामी,विजय श्रीवास,विनय कुर्रे,आकाश उर्फ अज्जू साहू हैं।







