ChhattisgarhCrimeRegion
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत
लोरमी। ग्राम चंदली में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंकर राज (35 वर्ष) और सुनील यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संघर्ष में घायल हुए अन्य सभी व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस मामले में लालपुर थाना पुलिस का कहना हैं कि वे आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के आधार पर वे जांच कर रहे है।