हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
रायपुर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मॉडल ब्लड बैंक सेंटर एवं अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के द्वारा 84वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में जरूरतमंद मरीजों के लिए ग्राम पिनकापार तह देवरी जिला बालोद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर की एक खास बात यह रही कि इसमें पिता और बेटी द्वारा एक साथ रक्तदान किया गया। यह अन्य लोगों के लिए बेहद प्रेरणादायक पहल रहा जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।
अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज की तरफ से कैंप का कार्यभार श्री घनश्याम धलेंद्र ने संभाला। मॉडल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. विजय कापसे के मार्गदर्शन में एवं डॉ. अविरल मिश्रा के सहयोग से यह रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. रविन्द्र , डॉ. रविशंकर, गिरीश, झूल सिंह, मनोज दास, शोभाराम साहू, राकेश बंजारे एवं राकेश शर्मा शामिल थे। सभी के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।