पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में 4 से अधिक की मौत, कई झुलसे, रेक्स्यू ऑपरेशन जारी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के पटाखा फैक्ट्री के अंदर आग लग गई। इस हादसे में अब तक लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। आग लगने के बाद फैक्ट्री में तेज विस्फोट हुआ जिससे पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उड़े।
फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज हुआ कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। धुआं और विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रुक-कर कई धमाके हो रहे हैं। यह घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी की है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, राहत और बचाव कार्य जारी है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के समय फैक्ट्री के अंदर 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है।