
अमरावती सेंट्रल जेल में तब खलबली मच गई जब अंदर एक जोरदार धमाका हुआ। दरअसल अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर देसी बम फेंकने या बॉल के अंदर पटाखा भरकर फेंकने के बाद जोरदार धमाका हुआ। हालांकि इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि यह घटना रविवार देर रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जेल महकमें में हड़कंप मच गया। घटना के फौरन बाद पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
