Chhattisgarh 
 भाजपा का नुआपाड़ा उपचुनाव प्रचार जोर पकड़ता

रायपुर। ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशी जय ढोलकिया के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। मुख्यमंत्री विष्णदेव साय 6 नवंबर को नुआपाड़ा पहुंचेंगे और वहां चुनावी प्रचार करेंगे। भाजपा के अलावा अन्य प्रमुख दलों जैसे बीजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी और ओडिशा जनता दल के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री साय 10 और 11 नवंबर को गुजरात दौरे पर होंगे। अहमदाबाद में वे इनवेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे।
 
 



