ChhattisgarhPoliticsRegion

भाजपा के महापौर उम्मीदवार संजय 8 हजार 762 मतों से जीते, भाजपा के 30, कांग्रेस के 16 व निर्दलीय 2 वार्ड पार्षद जीते

Share


जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर में भाजपा के महापौर उम्मीदवार संजय पांडेय 8 हजार 762 मतों के अंतर से विजयी हुए हैं। उन्हें 38 हजार 38 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मलकीत सिंह गैदू को 29 हजार 276 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के 30 वार्ड पार्षद जीतकर निगम पंहुचने में सफल रहे, जब कि कांग्रेस के 16 वार्ड पार्षद विजयी हुए, और 2 निर्दलीय पार्षद की जीत हुई है। 48 वार्ड पार्षद के लिए कुल 154 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके अलावे महापौर के लिए तीन अन्य उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी के समीर खान को सबसे अधिक मात्र 760 मत प्राप्त हुए वहीं शिवसेना की पिंकी ठाकुर को मात्र 339 मत प्राप्त हुए हैं, एक निर्दलिय उम्मीदवार रोहित सिंह आर्य को मात्र 478 मत प्राप्त हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button