Chhattisgarh

बीजेपी का ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ निशाना लोकतंत्र पर: शशिकांत सेंथिल

Share

रायपुर में कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को न तो मजबूत विपक्ष चाहिए और न ही स्वस्थ लोकतंत्र, उनका उद्देश्य कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को खत्म करना है। नेशनल हेराल्ड मामले को उदाहरण बताते हुए सेंथिल ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक दबाव बनाने के लिए दुरुपयोग किया गया और बिना ठोस अपराध के कार्रवाई की गई। इसके अलावा, उन्होंने मनरेगा योजना में किए गए बदलावों पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यह योजना अब सीमित बजट वाली बन गई है, जिससे ग्रामीण मजदूरों को पर्याप्त रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सांसद ने बताया कि 60:40 जैसे नए प्रावधान लागू कर केंद्र सरकार ने राज्यों के अधिकारों पर हमला किया है। शशिकांत सेंथिल ने कहा कि कांग्रेस इन जनविरोधी फैसलों के खिलाफ सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी और मजदूर अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button