Chhattisgarh

भाजयुमो नेता रितेश कल होंगे दिल्ली रवाना, 11 दिवसीय प्रशिक्षण मे होंगे शामिल

Share

इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी संस्था जो कई वर्षो से भारत के सभी राज्यों से 920+ आवेदनों के माध्यम से द गुड़ पॉलिटिशियन का चयन देश भर के 28 राज्यों से अलग अलग राजनितिक दलों से युवा नेताओं का 50 युवा नेतृत्व का चयन हुआ जिसमे पहले चरण मे ऑनलाइन इंटरव्यूव फिर जुलाई माह मे दिल्ली,कोलकाता और बेंगलुरु मे आयोजित कैम्प के माध्यम से 50 युवा नेताओं का चयन 2025 के द गुड़ पॉलिटिशियन के रूप मे हुआ है जहाँ 11 सितंबर से 21 सितंबर तक कार्यक्रम होंगे जहाँ संसद भवन भ्रमण विभिन्न राजनितिक दलों के सांसदों के साथ संवाद और राजनीति मे देश के लिए एक अच्छा कार्य सभी राजनितिक दल मिलकर कर सकते एवं 17 सितंबर को राजस्थान के डूंगरपुर के आदिवासी इलाको मे सेवा कार्य और जन संवाद का कार्यक्रम साथ ही जनता से जुड़े कार्य का आऊट डोर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एवं भाषा जो अलग अलग जातियों एवं धर्म से जुड़े लोगो का एक दिवसीय कार्यक्रम भी प्रस्ताविक है यह ISD का प्रशिक्षण इस वर्ष सितंबर, दिसम्बर, एवं अप्रैल माह मे 11-11 दिवसीय कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को राजनितिक पार्टियों से ऊपर उठकर राष्ट्र सेवा मे योगदान और संवेधानिक मूल्यों पर आधारित नेतृत्व तैयार करना है इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी 14 सितंबर को ISD प्रशिक्षण मे सभी युवा नेताओं को चुनावी जीत के टिप्स के साथ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
बता दे की श्री रितेश मोहरे छात्र राजनीति ABVP से निकलकर सक्रिय राजनीति मे वर्तमान भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के मिडिया पेनेलिस्ट है जिनका अभी तक कुल 500 से अधिक न्यूज चैनलों मे डिबेट हो चूके है और छत्तीसगढ़ की युवा राजनीति मे काफ़ी लोकप्रिय है psc परीक्षा घोटाले मे आंदोलन प्रभारी व वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव मे रायपुर संभाग प्रभारी के रूप मे कार्य कर बेहतर रणनीति के द्वारा रायपुर संभाग मे ज्यादा सीट भाजपा को दिलाने एवं 2024 के लोकसभा चुनाव मे रायपुर लोकसभा प्रभारी के रूप मे टीम वर्क के साथ कार्य कर नवमतदाताओं को जोड़कर श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के पक्ष मे माहौल तैयार कर सर्वाधिक 575000 वोटो से जितवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके है श्री मोहरे 2024 के भाजपा सदस्यता अभियान मे युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी के रूप मे भी काम कर 465000 युवाओं को नये सदस्य बनवाने मे अहम् भूमिका निभा चुके है जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों मे दौरा प्रवास कर युवा मोर्चा के कार्यक्रताओ के माध्यम से अच्छा माहौल खड़ा कर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मे कई युवा नेतृत्व के माध्यम से जनप्रतिनिधि के रूप मे खड़ा करने का कार्य किये है श्री मोहरे की बेहतर संगठनात्मक कार्यशैली के लिए भाजपा पार्टी मे जाने जाते है जिसके कारण उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर होते हुए कई अभियान के प्रभारी के रूप मे जिम्मेदारी दी गई थी अभी पूर्व मे 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया था श्री रितेश मोहरे युवा सहकारिता नेशनल युवा कॉपरेटिव सोसायटी से 10 वर्षो से जुड़कर भी युवाओं को सहकारिता के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहे है आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ मे सहकारिता को लेकर बड़ा कार्यक्रम फ़रवरी माह मे करवाने का कार्यक्रम प्रस्ताव छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी को दे चुके है ताकि छत्तीसगढ़ मे भी महाराष्ट्र और गुजरात की तर्ज पर युवाओं को सहकारिता के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके आदि श्री मोहरे ने बताया की इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के इस वर्ष 2025 के द गुड़ पॉलिटिशियन के रूप मे चयन होना गर्व की बात है जहाँ मेरा व्यक्तित्व मे और निखार आयेगा और बहुत कुछ सिखने का आवसर मिलेगा इसके लिए ISD टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button