Politics

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने वापस ली उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Share

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह जारी की गई सभी 44 प्रत्याशियों की लिस्ट बीजेपी ने वापस ले ली है। कुछ संशोधन के बाद जल्द ही नई लिस्ट जारी की जाएगी। बीजेपी की नई लिस्ट कब आएगी, पार्टी की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को पार्टी की तरफ 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सूची में कुछ बदलाव करने जा रही है। बीजेपी ने अपनी लिस्ट में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button