Politics

पंजाब में बीजेपी नहीं करेगी गठबंधन, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Share

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी दल अपने साथ ज्यादा से ज्यादा सहयोगियों को साथ लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जानकारी दी है कि बीजेपी पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, अब राज्य में अकाली और बीजेपी का गठबंधन नहीं होगा।

भाजपा और अकाली दल के बीच गठबंधन न होने के कारणों का स्पष्ट खुलासा अब तक नहीं हुआ है। हालांकि, सुनील जाखड़ ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला जनता, कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय लेने के बाद किया है। सुनील जाखड़ ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हितों में किए गए फैसले, करतारपुर कॉरिडोर और केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के लिए किए गए अन्य कार्यों का भी जिक्र किया है।

उन्होंने कहा है कि पंजाब की सरहदों, अमन चैन आदि को मजबूत रख के ही भारत की तरक्की हो सकती है। जाखड़ ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि पंजाब के लोग भाजपा को वोट देकर देश की उन्नति में योगदान देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button