
उत्तरप्रदेश में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम योगी भी शामिल हैं। इसके अलावा छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के ढाई हजार बीजेपी कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए हैं। बता दें कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार से लेकर उपचुनाव की तैयारी तक के तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। ये बैठक लोहिया सभागार में चल रही है। इस बैठक में प्रदेश, मंडल, जिला, बूथ लेवल तक के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इस बैठक में आगे के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
