Madhya Pradesh
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महाकाल मंदिर में ‘ॐ नमः शिवाय’ जाप कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आज सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन कर देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में शुरू किए गए विशेष अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिकों को भगवान शिव की आराधना करने का आह्वान किया गया है। खंडेलवाल ने पार्टी के विधायकों, जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों के साथ महाकाल मंदिर में जयकारा लगाया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे शिव मंदिरों में जाकर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें तथा देश की सुख-समृद्धि, शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल सभी के जीवन में शांति और समृद्धि प्रदान करें और हम सभी को मिलकर देश की सेवा करने की शक्ति दें, इसी भावना के साथ महाकाल मंदिर से इस अभियान की शुरुआत की गई।







