ChhattisgarhPoliticsRegion

बुरून्दवाड़ा वार्षिक मंड़ई-मेला में शामिल हुयें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव

Share


जगदलपुर।
बस्तर जिले के ग्राम बुरुन्दवाड़ा-सेमरा में प्रतिवर्ष ऐतिहासिक वार्षिक मेला-मंडई का आयोजन होता है। बुरून्दवाड़ा वार्षिक मेला-मंडई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव का ग्रामवासियों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया । आज शुक्रवार काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव बुरुन्दवाड़ा-सेमरा के वार्षिक मेला-मंडई शामिल हाेकर माता मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किया । इस दाैरान विधायक किरण देव ने क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उन समस्याओं को निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया ।‌ इस दाैरान किरण देव ने कहा कि वार्षिक मंडई में शामिल होकर आप सभी के बीच आकर अभिभूत हूं । उन्हाेने ऐतिहासिक वार्षिक मेला-मंडई में शामिल आस-पास के सभी क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्हाेने कहा कि हमारे बस्तर में आयोजित मेला, मंडई का अपना विशेष महत्व होता है । जिसमें हमारी बस्तर की कला, संस्कृति, परम्परा का समावेश होता है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button