Chhattisgarh
नारे नहीं, मुद्दों पर बात करे बीजेपी पुरंदर मिश्रा के बयान पर दीपक बैज का पलटवार

कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने में तकलीफ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए कभी वंदे मातरम् तो कभी भारत माता की जय जैसे विषयों को उछालकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। बैज ने कहा कि अगर सरकार को सच में चिंता है तो किसानों, बेरोजगार युवाओं, धरने पर बैठे रसोइयों और लाखों संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दे। भारत माता और वंदे मातरम् कांग्रेस के दिल में बसते हैं, इस पर बीजेपी को सवाल उठाने की जरूरत नहीं है।







