ChhattisgarhPoliticsRegion
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 13 को आएंगे छत्तीसगढ़
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान वे विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर एक रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। नड्डा के दौरे का देखते हुए भाजपा संगठन के पदाधिकारी उनके स्वागत की तैयार में जुट गए है। बताया जा रहा हैं कि रिपोर्ट कार्ड में सभी विभागों की उपलब्धियों का जिक्र होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर को बतौर मुख्यमंत्री पद शपथ ली थी। एक साल पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, उसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे सभी मंत्रियों के साथ बैठक भी कर एक साल के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।