BJP National Convention: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की है और अगले 100 दिन का काम भी सौंपा है. पीएम ने कहा ‘अगले 100 दिन में हमें जुट जाना है। सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी’ उन्होने अधिवेशन में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया और कहा कि इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा दें.
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी समाधि लेने की सूचना मिलने के बाद उनके अनुयायी शोक में हैं। हम सभी शोक में हैं। मेरे लिए तो यह एक व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से अनेक बार उनसे मिलने और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है.
“यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।”
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस से देश को, देश के हर नागरिकों को, हमारे युवाओं के भविष्य को बचाना भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है… कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है… आज भी ये लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें कर रहे हैं… कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है… वे देश को भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने में लगे हैं…”