Politics

भाजपा सांसद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल हुए, पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप

Share

Ajay Nishad Join Congress : बिहार में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया। सहयोगदी दलों ने सीटों का बंटवारा भी कर लिया, लेकिन चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह टिकट कटने से नाराज हैं।

सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट लिखकर न सिर्फ इस्तीफे की घोषणा की है, बल्कि उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। सांसद अजय निषाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा को टैग करते हुए X पर लिखा कि पार्टी ने मेरे साथ छल किया है। जिससे छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं।

अजय निषाद बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से लगातार 10 सालों से सांसद हैं, लेकिन भाजपा नेतृत्व ने इस बार अजय निषाद की बजाय मुकेश सहनी की पार्टी से आए डॉ. राजभूषण चौधरी को टिकट दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद ने डॉ. राजभूषण को 409988 वोटों से हराया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button