ChhattisgarhPolitics

भाजपा विघायक ने धर्मांतरण पर लिया बड़ा फैसला, महिलाओं को कराया हिन्दू धर्म में वापस

Share

रायपुर। प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण से मचे हड़कंप को ध्यान में रखते हुए भाजपा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ सेना बनाने का गठन किया इसके पश्चात् 4 महिलाओं ने धर्मांतरण कर लिया था, लेकिन विधायक ने उन महिलाओं के पैर धोकर, शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें हिन्दू धर्म में वापसी कराया गया। पुरंदर मिश्रा द्वारा बताया गया कि जगन्नाथ सेना हर रविवार को सुबह 9 से 11 बजे धर्म विरोध के कार्य को रोकने का काम करेगी।
विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि उड़िया बस्तियों में धर्मांतरण की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथ सेना के गठन का फैसला लिया। धर्मांतरण के मामले सामने आने पर शासन – प्रशासन को इसकी सूचना देंगे, वहीं काम कर रही अंदरूनी मिशनरी को रोकने का काम जगन्नाथ सेना करेगी।
भाजपा विधायक ने कहा कि भारत में बहुत से समाज हैं, लेकिन कई लोग इसकी ठेकेदारी कर रहे हैं। इन ठेकेदारों को रोकने के लिए जगन्नाथ सेना काम करेगी। राजधानी से शुरू होते हुए यह सेना गांव तक जाएगी वहीं कांग्रेस के सवाल ‘जब BJP के पास बजरंग दल हैं, तब जगन्नत सेना क्यों?’ पर विधायक ने कहा कि जब हम खाना खाते है तब सब्जी, चावल के साथ चटनी भी खाते हैं। जगन्नाथ सेना वही चटनी बनने का काम करेगी।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सीबीआई की जांच करने की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए जाने पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, जो अपराध करेगा दंड पाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button