Chhattisgarh
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का कांग्रेस पर तंज गुटबाजी और मनरेगा पर उठाए सवाल

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस में गुटबाजी और मनरेगा के नाम बदलने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और चरण दास महंत के गुट हैं और कोई नहीं जानता वे कब क्या बोलेंगे। ‘जी राम जी’ को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम का बदलाव है और काम पहले से सवा गुना बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और शिवराज सिंह का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को गंभीरता से न लेने की सलाह दी। साथ ही साय सरकार के मंत्रियों के ओएसडी हटाने को पैसों की लड़ाई बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों को हटाया जाता है और उनके 2 साल के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, जबकि पिछले 5 साल में 3500 करोड़ का शराब घोटाला सामने आया।







