दिल्ली में बैठे भाजपा नेता बयान पलटने में माहिर: दीपक बैज

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली में बैठे भाजपा नेता बयान पलटने में माहिर है। शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राज्य का दौरा किया और 3 बार कांग्रेस सरकार की तारीफ की थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्य में नक्सलियों के मारे जाने पर कहा था कि अगर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार साथ देती, तो नक्सलवाद पहले ही खत्म हो चुका होता। इस पर दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि बयान बदलने में दिल्ली के नेता माहिर हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में अमित शाह प्रदेश आए थे और उन्होंने कांग्रेस सरकार की 3 बार तारीफ की थी। कांग्रेस के कार्यकाल में एकाध बड़ी घटना छोड़ कर कोई घटना नहीं हुई। कांग्रेस सरकार ने बस्तर में कैंप निर्माण कराया, रोड बनवाया। हमारी उपलब्धियों पर भाजपा अपना झंडा गाड़ रही है।
पहले आम लोग जहां जा नहीं पाते थे, वहां हमने काम किया। इनके मंत्री देर रात झीरम से गुजरते हुए रील बनाते हैं ये कांग्रेस की वजह से है। अमित शाह और भाजपा को इसके लिए कांग्रेस सरकार को धन्यवाद देना चाहिए।
महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त किया गया है। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ये हम पर आरोप लगाते थे। राजनांदगांव में नकली शराब का होलोग्राम मिला। कांग्रेस पर आरोप लगाना केवल इनकी नौटंकी है। महतारी एक्सप्रेस से शराब पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में आज भी कई जगहों पर सही समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलता। शराब की सप्लाई के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
