Chhattisgarh

कार्यवाही करने गये कर्मचारियों पर भाजपा नेताओं ने दिखाया धौंस, कांग्रेस ने की कार्यवाही करने की मांग

Share

कांकेर। आज कांकेर जिला NSUI के द्वारा कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चारामा क्षेत्र के ग्राम अरौद में अवैध ढंग से चल रहे रेत खदान में कार्यवाही करने पहुंचे शासकीय कर्मचारियों के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री रवि सिन्हा भाजयुमो चारामा के मंडल अध्यक्ष अंकित जैन, भाजयुमो के अंकित नशेने के द्वारा खनिज सिपाही से चैन माउंटेन की चाबी छीनकर वाहनों से चालको को भगा दिया गया जो कि शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का कार्य किया गया है एवं एक कचरा पृथक कारण शेड सरकारी भवन में चैन माउंटेन का ड्राइवर एक महीने से अवैध रूप से कब्जा करके बैठे हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात कही है।

तीन दिवस के भीतर कानूनी कार्यवाही किया जावे, कार्यवाही नहीं होने की दशा में युवा कांग्रेस एवं NSUI के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी!

जिसमें मुख्य रूप से आज *पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य राजेश भास्कर जी, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव महेंद्र नायक, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित राय, उपाध्यक्ष अमन गायकवाड, विधानसभा तराश सिन्हा, संदीप मांझी, प्रशांत सिन्हा, सौरम्भ तारांम, देव तिवारी, सुधांशु पांडे, समीर बांचोर, मुकेश, डायमंड राणा, बालवंत साहू, सूरज कुरेटि एवं साथी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button