Madhya Pradesh
बीजेपी नेता की साइकिल चोरी, CCTV में वारदात क़ैद

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बीजेपी नेता कप्तान सिंह यादव की साइकिल चोरी हो गई। चोरी करने वाले दो चोर साइकिल पर आए और घर के पास कुछ देर रुके, इधर-उधर देखकर मौका पाकर साइकिल ले भागे। घटना राम द्वार के सामने रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच हुई, और साइकिल की कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो लोग सड़क किनारे खड़े हैं, कुछ देर देखने के बाद एक व्यक्ति सड़क पार कर साइकिल के पास आता है, सिर पर टोपी और पैर में स्पोर्ट्स शू पहने हुए आराम से साइकिल पर बैठता है और वहां से चला जाता है।







