ChhattisgarhPolitics

पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला भाजपा नेता: भूपेश बघेल

Share

रायपुर। बिहार में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को बीजेपी का नेता बताया और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी तस्वीर होने की बात कही है। भूपेश बघेल ने इसे कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए बीजेपी द्वारा षड्यंत्र रचने की बात कही है। पूर्व सीएम बघेल ने कहा, गाली गलौज कोई भी करे वह गलत है। जिस मंच की बात कर रहे हैं वहां गठबंधन के कोई नेता नहीं थे, न राहुल गांधी न तेजस्वी यादव थे। खबरें आ रही है कि वो बीजेपी का नेता है, जिसने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। उस व्यक्ति की तस्वीर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ट्विटर में देखी गई है। ये वैसे भी गोडसे को मानने वाले षड्यंत्रकारी हैं। संभवतः यह भी एक षड्यंत्र हो। उन्होंने कहा कि जिसे हम जानते भी नहीं उनकी बातों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने कह रहे। इन्हें शर्म आनी चाहिए।.
पीएम के पुराने भाषण देखिए, जर्सी गाय, पचास लाख की गर्लफ्रेंड कहा है। ऑपरेशन सिंदूर के समय एमपी के मंत्री विजय शाह ने टिप्पणी की थी, तब बीजेपी मौन थी, एक शब्द नहीं कहा। ये अमित शाह डीएनए की बात कर रहे, पहले नीतीश बाबू का डीएनए जांच की बात कर रहे थे, अमित शाह अब देखिए गलबहियां लगाकर घूम रहे। बीजेपी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है इसलिए ये सब बयानबाजी कर रहे हैं। हो सकता है यह भी एक षड्यंत्र हो।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button