Madhya Pradesh
मारपीट और विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेत्री ने इस्तीफा देकर विवाद टाला

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिव्यांग महिला से बदसलूकी मामले में बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अंजू भार्गव ने यह इस्तीफा पार्टी के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर को सौंपा है। मामला तब गरमाया था जब थाना गोरखपुर क्षेत्र के एक चर्च में दिव्यांग महिला से अंजू भार्गव द्वारा कहे गए अपशब्दों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अंजू भार्गव भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष थीं और अपने इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की छवि धूमिल न हो इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। विवाद उस समय शुरू हुआ जब हिन्दू संगठनों ने धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर चर्च में विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई।







