Chhattisgarh
गोठान भूमि पर भाजपा नेता का कब्जा

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कछिया में शासकीय गोठान भूमि पर भाजपा नेता द्वारा कब्जा कर मकान निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि शासन की गोठान योजना के तहत चिन्हित की गई थी, लेकिन भाजपा नेता अनूप गुप्ता ने इस जमीन पर कब्जा कर मनमाने तरीके से मकान बनवाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार द्वारा निर्माण कार्य रोकने का स्थगन आदेश भी जारी किया गया था, फिर भी आदेश की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि शिकायतकर्ता को ही चेतावनी दी जा रही है। इस पूरे मामले पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।







