देवभोग में भाजपा नेता नजरबंद, संगठन नियुक्ति में गड़बड़ी का मुद्दा उठाने से रोका गया

गरियाबंद। देवभोग में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन के दौरान एक अभूतपूर्व घटना सामने आई, जब कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भाजपा नेता और पूर्व जिला मंत्री चमार सिंह पात्र को नजरबंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चमार सिंह पार्टी के जिला संगठन में हुई नियुक्तियों में अनियमितताओं का मुद्दा प्रदेश नेतृत्व के सामने उठाने की तैयारी में थे। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त चंदूलाल साहू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सम्मेलन शुरू होने से पहले पुलिस ने चमार सिंह को थाने में बैठाकर रोक दिया ताकि कार्यक्रम में कोई विरोध या हंगामा न हो। इस कार्रवाई से पंडरा माली समाज में आक्रोश फैल गया और समाज के विरोध के बाद ही चमार सिंह को रिहा कर मंच पर लौटने की अनुमति दी गई। चमार सिंह ने कहा कि उन्होंने सिर्फ संगठन में नियुक्ति को लेकर गड़बड़ी का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी, लेकिन आवाज उठाने पर उन्हें नजरबंद कर दिया गया, जो समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है।
