ChhattisgarhCrime

भाजपा नेता ने वृद्ध महिला को झांसे में रखकर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराई

Share

भाजपा नेता ने वृद्ध महिला की तालाब की भूमि को झांसे में रखकर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराई
कोरबा। वृद्ध महिला के करोड़ों की जमीन को उसे झांसे में रखकर हथियाये जाने की खबर सामने आई है। जिसमें एक भाजपा नेता पर उंगली उठ रही है। जानकारी अनुसार इसकी शिकायत जिला कलेक्टर कोरबा से संजय अग्रवाल पिता स्व. गौरीशंकर अग्रवाल, संजय नगर, कोरबा द्वारा की गई है। शिकायत अनुसार तालाब खसरा नं.-1035, रकबा 0.40 डिसमिल के तालाब मेड़ एवं 1036 रकबा 4.08 एकड़ की भूमि जो 26 जुलाई 1973 के दस्तावेजों में रानी धनराज कुंवर के नाम पानी के अंदर की भूमि तालाब अंकित है, जिसकी खरीदी सरदार दर्शन ंिसह पिता केसर ंिसह द्वारा वर्ष 1973 मे की गई । जिसे वसीयत के द्वारा दर्शन की पत्नी श्रीमती कुलवंत कौर को नामांत्रित हुई । जिसे भाजपा नेता, कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा द्वारा श्रीमती कौर को झांसे में रखकर उसी के नाम पर अपने राजनैतिक प्रभाव द्वारा परिवर्तित करते हुए कलेक्टर अनुमति के माध्यम से अपने नाम व अपने बड़े भाई के नाम रजिस्ट्री करा लिया,इतना ही नही महापौर रहते हुए शहर के कचरे से तालाब को पाटा गया।और अब जमीन पर कमर्शियल निर्माण कर उसकी बिक्री एवं किराये पर देकर आर्थिक लाभ अर्जन भी कर रहा है। तालाब की भूमि को परिवर्तित नही किया जा सकता है ।तालाब की भूमि को कूटरचना कर परिवर्तित कराना फिर रजिस्ट्री करना गंभीर अपराध है व जांच का विषय है।
संजय अग्रवाल द्वारा कलेक्टर महोदय से लिखित शिकायत कर जांच कराने व daivartion निरस्त कर निर्माण में तत्काल रोक लगाने व तालाब को पूर्वस्वरूप देने का निवेदन किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button