Madhya Pradesh
बीजेपी नेता की कार से कुचलाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया ने अपनी कार से घर के बाहर आग ताप रहे पांच लोगों को कुचला। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान रामदत्त राठौर और अर्णव लक्षकार की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेता की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।







