Chhattisgarh

SIR पर BJP की बड़ी बैठक तरुण चुग ने दिए बूथ स्तर के निर्देश

Share

रायपुर। SIR को लेकर भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ BJP की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद, मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि SIR के लिए BJP का पूरा तंत्र सक्रिय है और सभी विधायकों तथा सांसदों को बूथ स्तर तक जाकर अधिक से अधिक सही नाम जोड़ने और घुसपैठियों के नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनका नाम गलत तरीके से जुड़ा है, उसे हटाया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम के क्षेत्र में PCC चीफ दीपक बैज SIR को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं, जिस पर विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि दीपक बैज गलत नाम हटाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राहुल गांधी कुछ भी कहें, दीपक बैज SIR के लिए प्रयासरत हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button