ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ भाजपा ने करवाया थाने में लिखित शिकायत

Share


बीजापुर। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ योगेश कवासी ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का आरोप लगाकर शुक्रवार को कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल गुरुवार को विधायक विक्रम मंडावी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के फार्म भरते शांति नगर में कुछ लोगों को पकड़ा था। इसके बाद जब्त फार्म को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपकर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित अन्य भाजपा नेता कोतवाली पहुंचकर शांतिनगर निवासी योगेश कवासी ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ लिखित शिकायत में अंदरूनी चोट आने का जिक्र भी किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button