ChhattisgarhPolitics

बीजेपी प्रत्याशी मुरली शर्मा ने किया जनसंपर्क, वार्ड के लोगों ने किया पुष्प वर्षा

Share

रायपुर । स्वामी विवेकानंद सदरबाजार वार्ड नं 44 के लोकप्रिय बीजेपी प्रत्याशी मुरली शर्मा ने आज वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया। जिसमें वार्ड की जनता द्वारा विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा, आरती, फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस दौरान जनता में अत्यंत उत्साह देखने को मिला । जनसंपर्क में प्रमुख रूप से रायपुर दक्षिण के लोकप्रिय विधायक सुनील सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दौरे में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्धमान सुराना ,खेमराज बेद ,विनोद रोहड़ा ,विनय ओझा ,हरीश अग्रवाल ,कैलाश रावत ,सतीश कुरंजेकर ,राहुल जैन ,विक्रम राजपुरोहित ,इंदर कछावा ,सदाशिव सोनी ,संतोष सोनी , विजेंद्र गुप्ता , गायकवाड जी ,अजय जगत , बिनु गायकवाड , राजा वर्मा शेख फैजान , ज्योति पवार , सरोज सोनी , , बबीता रजक , वर्षा गुप्ता ,प्रीति राउत , अनघा करकरे , समेत सैकड़ों वरिष्ठ युवा एवं महिला कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button