NationalPolitics

UP से कुमार विश्वास को राज्यसभा भेज सकती है BJP, कोर कमेटी की बैठक में चर्चा

Share

साल 2012 में अन्ना आंदोलन और फिर शुरुआती दौर में आम आदमी पार्टी का चेहरा रहे कुमार विश्वास (Kumar Vishwash) अब राज्यसभा जा सकते हैं. खबर है कि बीजेपी की ओर से कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में दस सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कुमार विश्वास को अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, बताया जा रहा है कि यहां से बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को फिर से राज्यसभा भेजने का मन बना चुकी है.

बता दें कि कुमार विश्वास ने अन्ना आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. हालांकि वह बाद में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य बन गए थे. लेकिन सीएम अरविंद केजरीवास के साथ अनबन के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

बताया जाता है कि साल 2018 में आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास राज्यसभा जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन आखिरी वक्त में उनका नाम कट गया. जिसके बाद वह नाराज हो गए थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button