Madhya Pradesh
कांग्रेस विधायक के वंदे मातरम बयान पर बीजेपी का हमला

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने वाले बयान पर बीजेपी ने सियासी हमला बोला है। मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. गुलरेज शेख ने कहा कि मौलाना आजाद ने वंदे मातरम दिया और यह हमारा राष्ट्रीय गीत है, जो संविधान सभा से बना। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे मौलाना आजाद से बड़े नहीं हैं, न राष्ट्रवाद में और न ही इस्लामिक ज्ञान में। वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी आरिफ मसूद के बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब उनके मजहब में वंदे मातरम गाने की मनाही है, तो चुनाव के समय मंदिर जाकर पूजा करना या देवी जागरण में जाना क्यों ठीक है।







