Chhattisgarh
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के राजकीय विमान से छत्तीसगढ़ आगमन और प्रदेश में लगातार हो रही कथाओं को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने बाबा बागेश्वर पर अंधविश्वास फैलाने और बीजेपी का एजेंट होने जैसे आरोप लगाए हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बिना नाम लिए मंच से करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आस्था का बड़ा केंद्र हैं और जब भी वे छत्तीसगढ़ आना चाहेंगे, सरकार उन्हें पूरे सम्मान के साथ लाएगी। इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी बाबा के आने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और धार्मिक आयोजनों से प्रदेश की शांति भंग नहीं होनी चाहिए।







