Miscellaneous

अग्रसेन महाविद्यालय मेंआयोजित हुआ “बिट द हिट” कार्यक्रम

Share

रायपुर : पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय मेंआयोजित हुआ “बिट द हिट” कार्यक्रम , अग्रसेन कला केन्द्र प्रतिभागियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति । ढोलक की थाप में जहां महिलाओं ने भजन के धुन बाजाए,तो वहीं कत्थक के प्रतिभागियों ने शिव- स्तुति पर अपनी प्रस्तुति दी। काले चश्मे , सर पर टोपी और रंग बिरंगे छाते लिए जब फाईनआर्ट बच्चे रैंप पर उतरें तो सारे दर्शक झूम उठे और केसियो पर भी छात्रों ने अलंकार बजाया।

महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं डायरेक्टर डॉ वी०के० अग्रवाल ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती । हर वर्ग के प्रतिभागीयों को देखकर उत्साह दुगुना हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा माताओं ने ढोलक का प्रदर्शन किया उससे तो यहीं कह सकते है जब शुरुआत की जाए तभी संभव है।

महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटरअमित अग्रवाल ने कहा कि 15 मई से अग्रसेन कला केंद्र की शुरुआत हुई हैं महज 15 दिन में जो कुछ भी उन्होंने सीखा, उसका प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है। इस अवसर पर समर वलास के छात्र छात्राओं सहित सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को आइसक्रीम खिलाकर अपनी शुभगम‌नाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अग्रसेन कला केन्द्र की प्रभारी डॉ.आकांक्षा दुबे ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button