ChhattisgarhPoliticsUncategorized

बिरनपुर हिंसा, वोटों के ध्रुवीकरण के लिए घटना को दिया सांप्रदायिक रूप: कांग्रेस

Share

रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल चार्टशीट को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के साथ हैक बार फिर से भाजपा -कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को निशाने पर लेते हुए वोटों के ध्रुवीकरण के लिए घटना को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा कर मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
पीसीसी अध्यक्ष बैज ने दो पक्षों के बीच विवाद को सांप्रदायिक रूप देने का आरोप लगाया है। इसमें कोई राजनीतिक हाथ नहीं था. लेकिन बीजेपी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस पर झूठा आरोप था। उन्होंने कहा कि
उस समय के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव घटना स्थल गए थे। घटना से लाभ उठाने के लिए आग लगाने का काम किया। इस घटना में सम्बंधित व्यक्ति को चुनाव में टिकट देकर लाभ लिया। वोट बैंक का ध्रुवीकरण किया गया। ईश्वर साहू ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया, उसका नाम सीबीआई की चार्ज शीट में ही नहीं है।.उन्होंने कहा कि उनमे थोड़ी बहुत मानवीयता बची है तो अरुण साव इस्तीफा दे कर माफी मांग लें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेद्र साहू ने कहा कि बिरनपुर में तीन लोगों की हत्या हुई थी, जिसे बीजेपी ने मुद्दा बनाया। एक गांव की घटना को राज्य स्तर का बनाकर चुनावों में फायदा लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button