Chhattisgarh

बिलासपुर: मंदिर की दानपेटी चुराने वाली तीन नाबालिगें सीसीटीवी में पकड़ी गईं

Share

बिलासपुर के अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी का मामला सामने आया, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में तीन नाबालिग लड़कियां दानपेटी उठाकर ले जाती दिखीं। जानकारी मिलते ही मंदिर समिति ने सरकंडा थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि दानपेटी को चोरी करने के बाद लड़कियों ने उसे गणपति हॉस्पिटल के पीछे एक खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में नाबालिगों से पूछताछ की, जहां गलती का एहसास होने पर परिजनों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। लड़कियों के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई से छूट दी और परिजनों के सुपुर्द कर समझाइश देकर छोड़ दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button