Chhattisgarh
बिलासपुर: यूनिवर्सिटी तालाब में छात्र की मौत

बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर के तालाब में मिली लाश लापता छात्र असलम अंसारी की निकली, जिसकी पहचान उसके भाई अयूब अंसारी ने की। गुरुवार की शाम तालाब में शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे मरच्यूरी में रखवाया था। शुक्रवार को यह पता चला कि विश्वविद्यालय परिसर में दो दिन से एक छात्र लापता था, और उसके छोटे भाई ने उसे पहचान लिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।







