ChhattisgarhRegion

बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बुकिंग 30 से होगी शुरु, आधार ओटीपी बताना जरुरी

Share


बिलासपुर। बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12441) की अगली यात्रा 1 दिसंबर को होनी है, लेकिन इस यात्रा के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी। रेलवे ने इसके लिए आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। संबंधित जोनल डेटाबेस में इस ट्रेन के लिए आधार ओटीपी सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है।
मालूम हो कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में तत्काल टिकट योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया है। अब देशभर की सूचीबद्ध ट्रेनों में तत्काल टिकट लेते समय यात्री को अपना आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापन पूरा करना होगा। बिना ओटीपी सत्यापन के तत्काल टिकट की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकेगी। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button