Chhattisgarh

बिलासपुर सांसद ने केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के विकास परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव रखा

Share

केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के बीच, बिलासपुर लोकसभा सांसद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के समग्र आर्थिक विकास और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रस्ताव सौंपे और इन्हें बजट में शामिल करने का आग्रह किया। सांसद साहू ने कटघोरा–डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना को 100 प्रतिशत केंद्रीय सहायता प्राप्त करने, बिलासपुर में रेल वैगन निर्माण कारखाने की स्थापना और बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार व आधुनिकीकरण की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री के ‘गति शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप हैं और इनके लागू होने से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। वित्त मंत्री ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाया और छत्तीसगढ़ के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button