Chhattisgarh
बिलासपुर तेज रफ्तार कार पलटी दो छात्रों की मौत चार घायल

बिलासपुर। खाना खाने के लिए जा रहे दोस्तों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों में ईशु रत्नाकर और उनके दोस्त भास्कर राजपूत शामिल हैं। हादसा इस प्रकार हुआ कि ईशु रत्नाकर कार चला रहे थे, भास्कर राजपूत उनके बाजू वाली सीट पर बैठे थे और बाकी चार दोस्त पीछे बैठे थे। कार काफी तेज रफ्तार में कोनी थाना क्षेत्र से आगे बढ़ रही थी, लेकिन सेंदरी से पहले अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और तीन बार पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।







