Chhattisgarh

बिलासपुर: कांग्रेस नेता के ऑफिस के बाहर फायरिंग, चार नकाबपोश हमलावरों का फुटेज मिला

Share

बिलासपुर के मस्तूरी में कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के पास हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस को हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें चार नकाबपोश हमलावरों को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, हमलावर जोंधरा चौक की ओर से आए थे, लेकिन नकाब की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इस फायरिंग में भाजपा नेता के ससुर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अपोलो अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, पुरानी रंजिश, जमीन विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी जैसे कई एंगल से जांच कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर जल्द ही हमलावरों और वारदात के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश को शांत करने के प्रयास जारी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button