ChhattisgarhCrime

बाइक सवार दम्पति ट्रक की चपेट में आया, दो की मौत 2 गंभीर

Share

जांजगीर चांपा। मुलमुला थाने के पामगढ़ रोड पर एक बाइक पर पति-पत्नी 3 बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार परिवार ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें महिला और एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति और एक बच्चे की हालत गंभीर है। तीसरा बच्चे को मामूली चोटें आई है। इस घटना के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक और एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तीसरे बच्चे को अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button