ChhattisgarhCrimeRegion
ट्रक-बाइक की टक्कर में बाईक सवार की मौत, एक गंभीर
जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोरपाल के पास शनिवार की रात 11 बजे एनएच पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डायल 112 की मदद से मेकॉज ले जाया गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण की मौत की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद देर रात 12:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज पंहुचाया गया। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।