बाइक टकराई पेड़ से, दो युवकों की मौत

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई जहां एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंंची और पंचनामा करने करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिजना गांव के रहने वाले थे और रावणगुणा गांव में मेला देखने आए हुए थे। मेला देखने के बाद जब वे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे इसी दौरान वाहन चला रहे युवक की बाइक पर से नियंत्रण हट गया और वह सीधे पेड़ जा टकराया। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे युवक का इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। घटना देर रात को हुई लेकिन इसकी जानकारी रावणगुणा गांव के लोगों को सुबह लगी और आनन-फानन में वे घायल युवक को अस्पताल में लेकर गए लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
