Madhya Pradesh
बाइक सवार बदमाशों ने युवक की हत्या, इलाके में डर का माहौल

मध्यप्रदेश में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है और प्रदेश में बदमाशों में पुलिस और प्रशासन का भय नहीं रह गया है। इसी कड़ी में दतिया जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के पट्ठापूरा इलाके में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सुरेंद्र यादव पुत्र राम मिलन पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश में हुई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक से जाते और भागते बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने 7 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।







